Arhar ki kheti
अरहर दाल की खेती कैसे करें ?
अरहर दाल प्रोटीन भरपूर दाल है। इसकी खेती मध्य अप्रैल से लेकर मद्य मई तक होती है।
यह फसल भारत के बहुत राज्य मैं होती है।
खेत की तैयारी :-खेत्त को अच्छी तरह तैयार कर लें।
बीज की मात्रा :- मशीन के साथ छेह किलो और हाथ से आठ किलो बीज एक एकर का डालना चाहिए।
अरहर को जियादा से जियादा दो बार पानी लगता है। ये बहुत कम पानी की जगह पे भी हो जाती है।
अरहर मैं नदीन नाशक औषदि का इस्तेमाल करना चाहिए या गुड़ाई करनी चाहिए।
अरहर की फसल में डी ए पी और यूरिया का प्रयोग नहीं करना चाहिए
आठ महीने बाद नोवंबर दसमबर मैं अरहर की पुताई करनी चाहिए। और महीने की धुप के बाद इसका दाना निकलना चाहिए। फिर दाने को धुप लगा कर सुखा कर पैक करके मंडी में ले जाना चाहिए।
पैदावार :-अरहर दाल एक एकर की आठ से नौ क्वीन्टल निकलती है।
Tur Pulse Farming
Tur pulse is full of protein.we can sow it from mid april to mid may.
For this we have to prepare the farm with best cultivation.
Seed:- we need seed for sowing with machine 6 Kilogram for one acre . with sprinkle we need 8 kilogram per acre.
Tur needs max two waters in all the season. It could give best results in sand oriented field also .we don’t need DAP and urea for this crop. After eight months (November -december) we could cut this crop after one month sunshine we could harvest it and can pack for marketing .
Production :- We could get 8 to 9 Quental per acre .
Note
despite of that if there is any query please feel free contact us or you can join our pro plan with rs 500 Per month , for latest updates please visit our modern kheti website www.modernkheti.com join us on Whatsapp and Telegram 9814388969. https://t.me/modernkhetichanel