पूसा हाइड्रोजैल
Whatsapp Support 9814388969
किसानों के लिए राहत भरी खबर, अब कम सिंचाई से होंगी फसल तैयार
जिन इलाकों में जलस्तर लगातार गिरता जा रहा है, वहां के किसानों के लिए एक राहतभरी खबर है। इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च(आईसीएआर) ने पूसा हाइड्रोजैल नाम का एक पदार्थ विकसित किया है, जो दो या तीन बार पानी देने वाली फसलों को सिर्फ एक बार की सिंचाई में तैयार कर देगा।
श्योपुर जिले के बड़ौदा कृषि विज्ञान केन्द्र ने इसका प्रयोग चना व गेहूं की फसलों पर किया है, जहां परिणाम उम्मीद से भी अच्छे आए हैं।
ऐसे काम करता है पूसा हाइड्रोजैल
पूसा हाइड्रोजल बारीक कंकड़ों जैसा है। इसे फसल की बुआई के समय बीज के साथ खेतों में डाला जाता है। जब फसल में पहला पानी दिया जाता है तो पूसा हाइड्रोजैल पानी को सोखकर 10 मिनट में ही फूल जाता है और जैल में बदल जाता हैै। जैल में बदला यह पदार्थ गर्मी या उमस से सूखता नहीं है। चूंकि यह जड़ों से चिपका रहता है, इसलिए पौधा अपनी जरूरत के हिसाब से जड़ों के माध्यम से इस जैल का पानी सोखता रहता है। यह जैल ढाई से तीन महीने तक एक सा रह सकता है।
खेत पर बुरा असर नहीं, अनाज का दाना भी बड़ा
बड़ौदा कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक चंद्रभान सिंह के अनुसार जिस खेत में चने व गेहूं के साथ यह पदार्थ डाला गया, वहां सिर्फ एक पानी में ही फसल तैयार हो गई। इतना ही नहीं पूसा हाइड्रोजैल के सहारे हुए चने का आकार भी दो बार की सिंचाई से हुए चने से बड़ा है। खास बात यह है कि इस पदार्थ से खेत में कोई बुरा असर नहीं हुआ।
एक एकड़ में 12 सौ का खर्च
अभी पूसा हाइड्रोजैल के दाम 1200 रुपए किलो हैं। एक एकड़ में बीज के साथ एक किलो पूसा हाइड्रोजैल बोया जाता है। जबकि बोरों से एक बार की सिंचाई में किसान को एक एकड़ के लिए 500 से 700 रुपए चुकाने पड़ते हैं। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि जहां पानी ही नहीं वहां के लिए यह चीज वरदान है। जय किसान जय विज्ञानं
Good News for farmers
Now a farmer can do irrigation without water ,there is no need of water for fields where farmers face water level problem or water shortage .A farmer needs only hydrogel for his fields.ICAR Indian council of agriculture and research has found a get named pusa hydrogel with this .where a crop need 3 to 4 tiles water it could prepare crop with just one water only.
This is tested in shyopur in Baroda distt. Where it is tested on wheat and pulses crops the result was more than expectations.
How does Pusa Hydrogel works.?
Pusa hydrogel is just like a maize grain . when a farmer sow his crop he could spray with seed of crop . after this when farmers do first watering then hydrgel soak water in it and become puffy type when a plant grows , it gets water from hydrogel . it is not gets dry even in summers it has three month of life .and plant gets moisture as per need.
No Side effect on field and grain quality gets much better
Baroda Agriculture Scientist Dr. Chandarbhan Singh Said that with this gel wheat and pulse crops get bets result with single water system . and pulse grain side is bigger that traditional twice irrigated crop .main thing is this with get there is no side effect.
Pusa hydrogel cost (price of pusa hydrogel)
Pusa hydrogel price is just 1200 /Kilogram. We need one kilogram for one acre seed.agriculture specialists said that its miracle for those farmers where bog problem of water. Jai Jawan Jai Vigiyan
Helpline whatsapp 9814388969